सोनो,राष्ट्रीय राज पथ 333 के सोनो चौक के अलावे बाजार से होकर गुजरने वाली सोनो चरकापत्थर मार्ग के कारण सोनो चौक व सोनो बाजार में सड़क जाम की समस्या विकराल होती जा रही है.चरकापत्थर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव को जोड़ने बाली सोनो—चरकापत्थर मार्ग के लिये वाय-पास नहीं रहने के कारण उस क्षेत्र में जाने वाली सवारी व मालवाहक वाहनों समेत सैकड़ों के संख्या में दो पहिया वाहन बाजार होकर गुजरती है.
विज्ञापन
बाजार की सकरी सड़क बढ़ते वाहनों के दवाब से बाजार में तथा सवारी के इंतजार में आड़ी तिरछी सड़क पर खड़ी ऑटो टेक्सी व राष्ट्रीय पथ के किनारे प्रति दिन लगने बाली फुटपाथी दुकानों के कारण नेशनल हाईवे 333 के सोनो चौक पर प्रति दिन सड़क जाम की समस्या से सामना करना पड़ता है.इस कारण से सोनो बाजार समेत सोनो चौक जाम की समस्या से विकराल होता जा रहा है.इस समस्या को निजात को लेकर नही है,ट्रेफिक व्यवस्था.
लिहाजा जाम के कारण बाजार के शीतला मंदिर मोड़, धर्मशाला मोड़, विष्णु चौक समेत मुख्य मार्ग के सोनो चौक पर बाजार की ओर मुड़ने वाली मोड़ पर प्रति दिन रुक-रुक कर जाम लगते रहता है. बाजार में बसे आवादी व व्यवसायीयों को जाम से प्रति दिन सामना करना पड़ रहा है.
विज्ञापन
बाजार की सकरी सड़क पर प्रति दिन सैकड़ों छोटी व बड़ी वाहन गुजरती है, जब दोनों ओर से बाजार की सकरी सड़क वाहनों का सामना होते ही बाजार में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जिसके कारण काफी जाम लग जाती है.
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट
नए साल में अगर बिताना चाहते हैं,प्रकृति सुंदरता के बीच अपना समय, तो एक बार घूम आइए पुनासी डैम