सोनो थाना क्षेत्र में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न . सरकारी गाइडलाइन के तहत शांतिपूर्वक ढंग से पर्व मनाने का प्रशासन ने दिया निर्देश. सोनो थाना में सोमवार को मुसलमान भाईयों का आगामी पर्व बकरीद को लेकर अंचला अधिकारी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम की अध्यक्षता में संपन्न हुई.कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से धार्मिक स्थलों पर जाने को लेकर सरकार के द्वारा पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया था.ऐसे में अब लॉक डाउन के बाद अनलॉक की शुरुआत होते ही सरकार के द्वारा कई प्रकार के प्रतिबंध हटा दिए गए है.
वहीं कई सरकारी गाइडलाइन के तहत सभी पर्व त्योहारों को सौहार्द पूर्वक और सरकारी गाइडलाइन के तहत मनाने के लिए प्रशासन की भी लगातार कोशिश जारी है. इन दिनों आगामी पर्व बकरीद को लेकर जिले के तमाम थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. तो वहीं रविवार को सोनो थाना में भी अंचला अधिकारी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक बुलाई गई. जिसमें थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाम बुद्धिजीवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पर्व को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन भी दिया.
वहीं इस मौके पर सोनो प्रखंड अंचलाधिकारी, राजेश कुमार, एएसआई उपेंद्र सिंह, प्रमुख शिला देवी, पूर्व सरपंच मकबूल अंसारी ,शंकर दास ,सुधीर सिंह ,चंद्र देव पासवान लक्ष्मीकांत यादव के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट