सोनो, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता भगवती के मंदिर में होने वाली वार्षिक आषाढ़ी पुजा हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न किया गया । मंगलवार को सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत औरैया , महुगांय , बैलाटॉड़ , गंदर , अडबडीया , कटावत , भुराहा , नैयाडिह आदि दर्जनों गांवों के मंदिरों में विराजमान माता भगवती की वार्षिक पुजा संपन्न कराने के लिए जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पिछले एक सप्ताह पुर्व से ही लगे हुए थे वहीं शैष बचे मंदिरों में अगली मंगलवार को यह पुजा संपन्न कराया जायेगा । बताया जाता है कि माता भगवती की महिमा अपरम्पार है जिस कारण सभी गांव के लोग अपने अपने मंदिरों में ढोल बाजे के साथ आकर धुमधाम से इस वार्षिक आषाढ़ी पुजा को मनाये । इस पुजा को संपन्न कराने के लिए हरेक घरों से आये लोगों के द्वारा मंदिर के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया , तत्पश्चात उपस्थित ब्राह्मणों को भोजन कराते हुए बकरे की बलि चढाई गई । ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण को लेकर जहां सभी मंदिरों में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष काफी उदासी छाई रही , वहीं मंदिर में उपस्थित ब्राह्मणों ओर पुजारीयों तथा स्थानीय ग्रामीणों को शौसल डिस्टेंस का पालन करते देखा गया ।
(संवाददाता निलैश कुमार की रिपोर्ट)