जमुई,सोनो प्रखंड के बाबूडीह पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 14 की आंगनबाड़ी सेविका के चयन के लिए सोमवार को आयोजित आमसभा हंगामा के कारण दूसरी बार स्थगित कर दिया गया.महिला पर्यवेक्षिका वंदना कुमारी ने बताया कि पंचम चरण के आंगनवाड़ी सेविका के चयन के लिए बीते 29 जनवरी को आम सभा आयोजित की गई थी,लेकिन प्रक्रिया पूरा नहीं होने के कारण आम सभा को स्थगित करना पड़ा था. पुनः जिले की से प्राप्त निर्देश के आलोक में सोमवार को आम सभा का आयोजन किया गया था,लेकिन आवेदिका प्रतिभा कुमारी द्वारा हंगामा किए जाने के कारण सोमवार को भी आमसभा स्थगित करनी पड़ी.
jamui, मंत्री बनने के बाद जमुई पहुंचे सुमित कुमार सिंह, देखिए क्या है उनकी जमुई के विकास की योजना
जिस मैट्रिक प्रमाण पत्र को आवेदिका प्रतिभा कुमारी द्वारा आमसभा के दौरान प्रस्तुत किया जा रहा है, उसे ऑनलाइन अपलोड नहीं किया गया है. जबकि विभाग द्वारा प्रमाण पत्र अपलोड करने की तिथि निर्धारित थी. निर्धारित अवधि मे उक्त आवेदिका द्वारा प्रमाण पत्र को अपलोड नहीं किया गया है. फिर भी उक्त आवेदक द्वारा सेविका पद पर चयन के लिए दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर एक अन्य आवेदिका वीणा कुमारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास परियोजना जमुई,सीडीपीओ सोनो, बीडीओ सोनो, व डीएम को आवेदन देकर उक्त मामले में जांच की मांग की है.
वीणा कुमारी ने बताया कि सेविका चयन के लिए जारी मेघा सूची में उनका क्रमांक 1 है। अब आज जब आम सभा का आयोजन किया जा रहा है तो प्रतिभा कुमारी जिनका मेघा क्रमांक चार है अपलोड किए गए प्रमाण पत्र से अलग प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर रही है। जबकि प्रकाशित मेघा सूची पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि तक उक्त आवेदक द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई थी।
योगेंद्र प्रसाद और कुंदन की रिपोर्ट
चिराग और लोजपा पर भड़के Science & Technology मंत्री सुमित कुमार,कहा रामविलास जी के साथ लोजपा चली गई