सोनो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में पिछले 10 दिनों पूर्व से लगातार किये जा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच में मंगलवार को कुल 37 लोगों की जांच की गई. जिसमे 07 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए जहां सोनो बाजार के लोग काफी भयभीत हैं. वहीं दूसरी ओर बाजारों में लोगों को बिना मास्क धारन किये व बिना सोशल डिस्टेंस के चहल कदमी करने से स्थिति और भयावह होने की संभावना बनी हुई है.
विज्ञापन
सोनो बाजार एवं ओरैया तथा अगाहरा आदि गांवों में पाये गये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इससे बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सिर्फ बांस ओर बल्लियां लगाकर सील करने के अलावा कोई साधन उपलब्ध नहीं कराया गया है. साथ ही पिछले दस दिन पुर्व से लगातार 50 के करीब पहुंच चुके कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बाद भी प्रशासन द्वारा सिर्फ कागजी खानापूर्ति के अलावा किसी भी प्रकार के कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है. जो काफी चिंता जनक बिषय है.ऐसी परिस्थिति मे आने वाले एक दो हफ्ते मे स्थिति काफी डरावनी ओर भयावह होने से इंकार नहीं किया जा सकता.
निलेश कुमार की रिपोर्ट