जमुई जिले के खैरा प्रखंड के बाबा गिधेश्वर नाथ मंदिर में सावन की पांचवी अंतिम सोमवारी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोले बाबा का जलाभिषेक किया। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा किसी भी मंदिर में भीड़ लगाना मेले का आयोजन करने पर रोक है। फिर भी स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर परिसर में पूजा किया।
आपको बता दें कि आज सावन की आखरी सोमवारी थी. सावन की सोमवारी पिछले 6 जुलाई को शुरू हुई थी और आज 3 अगस्त को सावन समाप्त हो गई है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज रक्षा बंधन है बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हैं, उन्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भी देते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है और सावन की पांचवी अंतिम सोमवारी और सावन महीने का समापन है।
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट