जमुई/चकाई,चकाई थाना क्षेत्र के पराँची पंचायत अंतर्गत पेसहरा गांव के समीप एक 45 साल के व्यक्ति की जेसीबी की ठोकर लगने से मौत हो गई.मृतक की पहचान पोझा पंचायत के रहीमा गांव निवासी ठुडा हेम्ब्रम 45 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी रहीमा विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्यरत है. मृतक के पुत्र राजेश हेंब्रम ने बताया कि मंगलवार की शाम पिताजी सोहराय का निमंत्रण देने के लिए बुढियाटांड़ गए थे.
देर रात वह घर नहीं लौटे तो हम लोगों ने सोचा कि वह रात में वहीं रुक गए. लेकिन सुबह थाने के चौकीदार ने फोन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति का एक्सीडेंट कर गया है. इसके बाद हम लोग पेसहरा गांव स्थित बूढ़ा-बूढ़ी थान के पास पहुंचे तो देखा कि मेरे पिता का शव पड़ा हुआ है. इधर घटना की सूचना पाकर चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मृतक के पुत्र के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
राजीव कुमार तिवारी थानाध्यक्ष चकाई
पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. लोगों ने बताया कि सुबह होने पर पता चला कि किसी जेसीबी वाहन से ठोकर लगने के कारण उसकी मौत हुई है. इधर मृतक के पुत्र राजेश हेम्ब्रम ने चकाई थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया. जिसमें कहा है कि आहार खुदाई में लगे जेसीबी से ठोकर लग कर पिता की मौत हुई है. इधर सूत्र बताते हैं कि पेसहरा इलाके में इन दिनों बड़े पैमाने पर जेसीबी से आहार खुदाई का काम किया जा रहा है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट