लक्ष्मीपुर, 8 मार्च से 20 मार्च तक चलने वाले विशेष नामांकन अभियान की शुरुआत लक्ष्मीपुर प्रखंड में सोमवार को प्रभात फेरी के साथ हुई प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय गुड्डी लक्ष्मीपुर द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी को बी ओ आनंदी हरिजन ने इसकी शुरुआत किया. प्रभात फेरी लक्ष्मीपुर ब्लॉक कैंपस से लक्ष्मीपुर बाजार से पूरे क्षेत्र के भ्रमण के साथ मध्य विद्यालय गोंडी में आकर रुकी. जहां लक्ष्मीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन ने बताया कि सरकार की योजना है कि कोरोना काल में विद्यालय से ड्रॉप आउट हुए बच्चों का सत प्रतिशत नामांकन कराना अनिवार्य है. इस प्रवेशोत्सव पखवाड़े में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य विकास मित्र, टोला सेवक एवं विद्यालय के शिक्षको नामांकित बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने में महती भूमिका निभाएंगे.
देखें वीडियो,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सदर अस्पताल जमुई में महिलाओं को लगाया गया कोविड-19 का टीका
प्रभात फेरी में लक्ष्मीपुर पदाधिकारियों ने नहीं समझा जाना उचित
विशेष नामांकन अभियान के प्रभात फेरी में लक्ष्मीपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी आनंदी हरिजन के अलावा पूरे लक्ष्मीपुर के उच्च पदाधिकारी ने जरूरी नहीं समझा ना ही कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,चिकित्सा पदाधिकारी ,थानाध्यक्ष लक्ष्मीपुर ,जीविका लक्ष्मीपुर सरकार के दिशा निर्देश को ताक पर रखकर इस प्रभात फेरी में नहीं आना आवश्यक समझा.क्या इन पदाधिकारियों के लिए कोई सिस्टम है कि नहीं जहां एक और सरकार बड़े बड़े वादे करते दिखते हैं.वही लक्ष्मीपुर पदाधिकारियों की अपनी मनमानी चलती है.पदाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रहे. जब बड़े-बड़े पदाधिकारी ही नहीं तो जनप्रतिनिधि भी कन्नी काटते दिखे. संभालते दिखे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं. प्रभात फेरी एवं कार्यक्रम में बच्चे को संभालते दिखे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं टोला सेवक इस कार्यक्रम में व्यस्त दिखे और बच्चे को डांट कर समझाते भी दिखे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
देखें वीडियो,जमुई नगर परिषद क्षेत्र में व्यवसायिक वाहनों की नो एंट्री, जमुई में मिल सकता है, जाम से छुटकारा