सोनो प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत एक मात्र स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी बंधू महतो की पूणय तिथि सह भूमि पूजन का आयोजन ग्राम केंदुआलेवार में किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व वन मंत्री अर्जुन मंडल,सोनो प्रखण्ड के प्रमुख श्रीमती शीला देवी,सोनो पूर्वी भाग क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अजय यादव, स्वर्गीय बंधू फाउंडेशन के सचिव अरुण कुमार यादव, कोषाध्यक्ष बालदेव मंडल के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस मौके पर उपस्थित पूर्व वन मंत्री अर्जुन मंडल ने कहा कि मानव इतिहास में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एक मिशाल हैं, उन्होंने आजादी की लड़ाई में इनका योगदान रहा. संघर्ष और बलिदान इन्होंने दिया, जिले के सभी समुदाय के लोगों ने महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी बंधू महतो जी की भूमि पूजन सह समारोह कार्यक्रम आयोजित कर उनके मूर्ति अनावरण हेतु भूमि पूजन किया गया. वहीं सोनो प्रमुख श्रीमती शीला देवी ने कहा कि हम सभी लोगों को इनकी बताएं मार्ग दर्शन पर चलनी चाहिए.
लालीलेवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव ने कहा कि स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी बंधू महतो जी ने देश की आजादी दिलाने के लिए उन्होंने अपनी जीवन बलिदान दें दिए, में उन्हें और उनके जन्म दाता माता पिता जी को में दिल से प्रणाम करता हूं.
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन की रिपोर्ट