चकाई थाना क्षेत्र के चड़री गांव निवासी गोंडियन सोरेन उर्फ पारस सोरेन के पुत्र उर्बन सोरेन बीते मंगलवार को सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया था . बुधवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का उपचार सदर अस्पताल देवघर में चल रहा था. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार 15 जून की शाम को मृतक चड़री गांव से फरियताडीह पंचायत के घोरनो गांव अपने स्कूटी बाइक से बारात जा रहा था. इसी दौरान चकाई कियाजोरी मुख्य मार्ग पर बाराटाड़ गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उर्बन सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे चकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल उर्बन को चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान बुधवार देर रात उर्बन की मौत हो गयी.मामले में मृतक के पिता गोंडियन सोरेन ने चकाई थाने में तहरीर देकर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. चकाई पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मृतक उर्बन सोरेन अपने पीछे पत्नी सोनम मरांडी पांच वर्षीय पुत्र उमेश सोरेन एवं तीन वर्षीय पुत्री एलिस सोरेन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए. वही उर्बन की मौत से घर में कोहराम मच गया.इधर ग्रामीण अनथुनी सोरेन, राजेंद्र सोरेन, भोला सोरेन, भीमशेन सोरेन, सोमरा मरांडी आदि ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से सरकार से मिलने वाली सरकारी मुआबजे की मांग की है.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट