🔴 व्यवसायी अमित गुप्ता चकाई से धान लेकर ट्रक से गया था पश्चिम बंगाल
🔴 बंगाल से धान खाली कर शिकारीपाड़ा में ट्रक में गिट्टी लोड कर वापस आ रहा था चकाई
जमुई,चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बामदह निवासी अमित गुप्ता,पिता-बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता की बुधवार रात बासुकीनाथ के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.गुरुवार की शाम मृतक का शव उसके पैतृक निवास बामदह स्थित घर पहुँचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.शव को देखने के लिए भारी संख्या में आसपास के लोग मृतक के घर पहुचकर परिजनों को ढांढस बंधाया.वही घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.
देखें वीडियो,jamui, मंत्री बनने के बाद जमुई पहुंचे सुमित कुमार सिंह, देखिए क्या है उनकी जमुई की विकास की योजना
मृतक अमित सीधा-सादा एवं मृदुभाषी स्वभाव का था.मृतक अमित चकाई के पंचमुखी मोड़ पर अपना कपड़ा का दुकान पुर्वी टेक्सटाइल चला कर अपना गुजारा किया करता था.मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे है.अमित की शादी चकाई बाजार निवासी व्यवसायी अरविंद साह की मंझली बेटी के साथ हुई थी.वही इस ह्रदयविदारक घटना के बाद ससुराल पक्ष में मातम छा गया है.ससुर अरविंद साह,सास,पत्नी,साला,भाई सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बता दे की झारखंड के दुमका- देवघर मार्ग पर तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा के पास बुधवार की रात लगभग 10.30 बजे हुए एक सड़क हादसे में चकाई के व्यापारी और ट्रक के खलासी की मौत हो गयी थी.मृतक अमित गुप्ता चकाई से धान लेकर पश्चिम बंगाल गया हुआ था.पश्चिम बंगाल में धान बेचकर ट्रक में शिकारीपाड़ा से गिट्टी लोड करवा कर वापस लौट रहा था कि देवघर-दुमका मुख्य मार्ग के सहारा के पास ट्रक पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी.जिसमें चालक तो बच गया पर व्यापारी अमित गुप्ता और खलासी जितेंद्र यादव की मौत हो गयी.जिस जगह दुर्घटना हुई है,उसी जगह बुधवार को दिन के दो बजे भी एक ट्रक पलट गया था.हलांकि उस घटना में चालक व खलासी बच गये थे.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट
चिराग और लोजपा पर भड़के Science & Technology मंत्री सुमित कुमार,कहा रामविलास जी के साथ लोजपा चली गई