बरहट, सोमवार की बरहट थाना की पुलिस ने गुगुलडीह गांव में देर शाम हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक जबरन अपने दोस्त की बहन का विदाई कराने हथियार लेकर बहन के ससुराल पहुंच गया था। गिरफ्तार युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आंनदपुर गांव निवासी दीपक कुमार पिता प्रकाश दास के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देसी कट्टा सहित दो कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि लखैय गांव निवासी अपने दोस्त विपिन कुमार पिता नवीन रविदास के साथ उसकी बहन को ले जाने 5 – 6 साथियों के साथ गुगुलडीह रविदास टोला आया था।
बिपीन की बहन का ससुराल गुगुलडीह में पति एवं उसके परिजनों के साथ विवाद चल रहा था। जिस कारण उसे अपने घर ले जाने आए थे। बिपीन की बहन घर नहीं जाना चाह रही थी। वह अपने पति के साथ ही रहना चाह रही थी। इसी बात पर विवाद हुआ और ग्रामीण जूट गए तथा ही रहे हंगामा की सूचना पुलिस दिया गया। सूचना मिलने पर बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ,एएसआई बिगन मुंडा दल बल के साथ गुगुलडीह गांव स्थित उसके बहन के घर के पास जैसे ही पहुंचे की पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे, तो पुलिस ने खदेड़कर एक युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो युवक के पास से देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद की गई । जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट