झाझा,आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ईस्टर्न रेलवे मुख्यालय कोलकाता से आरपीएफ की निकली बाईक रैली। दिल्ली जाने के क्रम में शुक्रवार को झाझा पहुॅचने के बाद शनिवार को बाईक रैली दिल्ली के लिये प्रस्थान किया। जिसे झाझा मे आरपीएफ असिटेंड कमांडेंट हीरा प्रसाद सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित ने रैली में शामिल सभी आरपीएफ जवानो को माला पहनाकर सम्मानित किया और उसके बाद हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में कुल 30 बाईक पर 60 आरपीएफ के जवान के अलावे रैली की अगुवाई कर रहे कोलकाता के आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विजय तिवारी शामिल है। इधर आरपीएफ एसी ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है उसी के तहत आरपीएफ भी इस खुशी को मनाते हुये लोगो को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी जा रही है। एसी ने बताया कि आरपीएफ के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य लोगो को देश की एकता,सौहार्दपूर्ण समाज के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने आगे बताया कि आज देश में अमृत महोत्सव पर अलग अलग तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर इस खुशी के पल में शामिल हो रहे है। आजादी के अमृत महोत्सव को शुरू करने का महत्व भारत की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होना है। आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ आजादी की ऊर्जा का अमृत है। यानि स्वतंत्रता सेनानियो ने देश की आजादी में जो अपना योगदान दिया वह अमृत के समान है। मौके पर झाझा आरपीएफ के कई अधिकारी भी मौजूद है।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट