सिकंदरा,आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा का कार्यक्रम एसएसबी कोड़ासी 32 वीं वाहिनी के कमांडेंट ललित कुमार के दिशा निर्देश पर कमांडर निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा उत्क्रमित विद्यालय कोडासी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थी एवं ग्रामीण मौजूद थे। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया गया अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा के तहत बच्चों और गांव के लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा किया गया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति जागरूकता फैलाया गया।
इस दौरान जवानों ने तिरंगा फहराने के तौर तरीकों से बच्चों तथा ग्रामीणों को अवगत कराया और लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की साथ ही आम लोगों के घरों में पुरूष,महिला एवं बच्चों के बीच झंडा फहरा कर लोगों को अपने झंडे के प्रति व देश के प्रति तन मन से समर्पित होने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में उप निरीक्षक अमित कुमार सहायक उप निरीक्षक चंपक पाल ,प्रवीण सिंह मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, राहुल कुमार आरक्षी संदीप मिश्रा आदि जवान शामिल थे।