झाझा, रेल पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में कारतूस समेत कई हथियार बरामद किया है. रेल पुलिस ने ट्रेन के कोच संख्या D6 के बर्थ नंबर 12,13,14 के ऊपर साइड में रखे बैग के पीछे रखे पिठू बैग से चार पिस्टल,23 जिंदा कारतूस और एक खूकरी बरामद हुआ है.
जानकारी देते हुये क्यिूल रेल डीएसपी ईमरान परवेज ने बताया कि शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर प्रतिदिन चलने वाली सर्च अभियान के दौरान हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस मे रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व मे सर्च अभियान चलाया जा रहा था कि तभी कोच संख्या D-6 मे सीट संख्या 12,13,14 के उपर एक साईड मे बैंग के पीछे एक पिठठू बैग रखा हुआ था.जिसके बारे मे रेलयात्रियो से पूछताछ किया तो किसी भी रेलयात्री ने अपना बैग नही बताया. जिसके बाद संदेह के आधार पर बैग की तलाशी ली गयी तो हथियार,कारतूस और एक खूकरी बरामद हुआ है. डीएसपी ने बताया कि चार पिस्टल,23 जिंदा कारतूस और एक खूकरी बरामद हुआ है.
सोनू कुमार की रिपोर्ट