सोनो, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूम धाम से हर क्षेत्र में मनाया जाता है। वही पर्व को लेकर पैरामटिहाना पंचायत में तैयारी चल रही है, ऐसे में लोगों द्वारा छठ घाट की साफ सफाई की जा रही है। इसी क्रम में सोनो प्रखण्ड के अंचलाधिकारी राजेश कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया ने पैरामटिहाना पहुंचकर बेलाटांड़,डेम भरतपुर, औरैया रकसा के झाझी नदी घाट विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। व कई दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा सभी छठ घाटों को पूरी तरह से साफ सफाई की जाएगी। किसी छठ घाट पर पानी अधिक होगी तो उस घाट पर वास का बैरिकेडिंग किया जाएगा। साथ में रोशनी हो इसको लेकर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। वहीं छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए कपड़े का घेराबंदी कर दिया जाएगा ताकि कपड़े बदलने में दिक्कतें का सामना नही करना पड़े।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी अयोध्या मंडल, आवास पर्यवेक्षक आनंद जी, आवाज सहायक प्रदीप कुमार ,मो० आलम, रविराज, प्रेम यादव,मिठ्ठू मंडल,साधु यादव, विशुनदेव यादव योगेंद्र यादव,चंदन कुमार,श्रवण मंडल, दशरथ पासवान,संतोष मंडल, सुभाष मंडल, सहित वार्ड सदस्य के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन की रिपोर्ट