सोनो, जमुई पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर मोटरसाइकिल की चोरी कर बेचने के गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य 8 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में धर्मेंद्र साव और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है वही चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में दिलीप मुर्मू सलैया और नागो यादव को गिरफ्तार किया है. गैंग द्वारा अंतरराज्यीय स्तर पर मोटरसाइकिल की चोरी कर उन्हें पुनः बेचने का कारोबार किया जाता था.
जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनो थाना क्षेत्र के कुछ व्यक्ति द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल बेचने का काम किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान सोनो थाना क्षेत्र से गैंग का मुख्य सरगना सलैया निवासी धर्मेंद्र साव पिता चमरू साव और गढ़ी थाना क्षेत्र निवासी प्रवीण कुमार पिता अभिमन्यु साव को गिरफतार किया. धर्मेंद्र के घर से चोरी की तीन मोटरसाइकिल जप्त किया गया है.
पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर सलैया गांव से 10, लहथरा गांव से 2, तेतरिया गांव से 2, गधवारा गांव से 1, ग्राम बडकीटॉक स्थित मो० जाबीर के घर से 3 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की कुल 18 मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस ने धर्मेंद्र साव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे मोटरसाइकिल चोरी और बेचने का काम किया जाता था.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट