सिकंदरा प्रखंड के क्षत्रियाकुंड ग्राम लछुआड़ में 75 वा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पतंजलि योग संस्था के तत्वधान में 11 दिवसीय योग शिविर लगाकर लोगों को योगाभ्यास कराया. यह योग शिविर 10 जून को आरंभ किया गया था जो 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष प्रशिक्षण देकर समाप्त किया गया. योगाभ्यास कराने आये शिक्षक ने योग से होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए लोगों को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया.
क्षत्रियाकुंड लछुआड़ के मां काली मंदिर के मैदान में आयोजित शिविर में पंतजलि योग संस्थान के तरफ से जमुई जिला भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नरेश प्रसाद सिंह ने भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी एवं उज्जयी आदि प्रणायामों का अभ्यास कराया, ताड़ासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, तिर्यकासन आदि आसनों का भी अभ्यास कराया गया. वही पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी मदन ठाकुर राजेंद्र पांडे, उपेंद्र मंडल, आदि योगा शिक्षक ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि बीमारियों से निजात पाया जा सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान लगाने में मदद मिलती है. योग नित्य करने से पेट, गले आदि में होने वाले विकारों का भी जड़ से नाश होता है.
उन्होंने साधकों को प्रतिदिन एक घंटा योगाभ्यास करने का संकल्प भी दिलाया. योगाभ्यास में जनप्रतिनिधि ग्रामीण के अलावे स्कूल के छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर भुल्लो पंचायत के पूर्व मुखिया शक्तिधर मिश्रा भुल्लो पंचायत के वर्तमान मुखिया सूचित महतो सबलबीघा पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार मिश्रा भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह प्रकाश सिन्हा छोटे लाल चौधरी के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट