जमुई, बुधवार मलयपुर थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अन्तर्गत शशी आई०टी०आई० के समीप एक चोरी का ट्रक को बरामद किया। वहीं पुलिस इस मामले में अंतरराज्यीय सात एबं जिले एक कुल आठ चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार चोरों के चोरों की पहचान राजकुमार राणा पे०-रामलाल राणा , कैलू राणा पे० लक्षमण राणा , नारायण महतो पे० स्व० मातू महतो तीनो सा०- जमडीहा थाना-ताराटांड कैलाश राणा पे० बानो राणा सा० पौण्ड्री थाना-ताराटांड,विष्णु चौधरी पे० स्व० चुरामन चौधरी सा०- सोनावाद थाना कराकट,तबरेज अंसारी पेठ-इसरार अंसारी सा० – कोल्डीहा थाना मुफसिल, मो0 तौहिर अंसारी पे०-मो० इसरैल अंसारी सा०- कोल्डीहा थाना-मुफसील जिला-गिरिडीह सभी झारखंड राज्य 08. सुनिल शर्मा पे० – अर्जुन शर्मा सा०-बटपार थाना-चकाई जिला-जमुई के रूप में की गई है।
इस मामले की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई। उन्होंने बताया कि मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार को गुप्त सूचना मिला की थाना क्षेत्र अन्तर्गत शशी आई०टी०आई० के समीप चोरी का ट्रक का हुलिया बदल कर बिक्री किया जाता है। इस धंधे में कई लोग शामिल है ।सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम के गठन की गई ।जिसमे की थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार एवं एसआई पुलेन्द्र यादव एवं एएसआई नित्यानंद सिंह तथा सशस्त्र बल के शामिल किया गया। टीम जब छापेमारी करने के लिए शशी आई०टी०आई० के समीप गैरेज के पास पहुँचे तो गैरेज का घेराबंदी किये तो गैरेज में उपस्थित लोग भागने लगे। इसी क्रम में पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में राजकुमार राणा द्वारा बताया गया कि ट्रक रजि०न० बी०आर० 02जी0ए0-8595 लगा हुआ था जिसे बदल दिये। उक्त सूचना के संबंध में धनबाद पुलिस से सर्म्पक साझा गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त रजि०न०- के संबंध में धनसार थाना (धनबाद) कांड संख्या-195/22, दिनांक-08.10.22 धारा 379 भा०द०वि० दर्ज है। पकड़ायें आठो अभियुक्तों द्वारा चोरी किये गये ट्रक का हुलिया बदलने का अपराध स्वीकार किये है। तत्पश्चात आठो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि टीम में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट