सोनो, विश्व नशा निषेध दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के कैंप के परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया गया. मौके पर एसएसबी कंपनी के कमांडर पीके मंडल ने कहाँ है कि फलदार वृक्षों के पौधे लगाकर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. अंचला अधिकारी अनिल कुमार चौबे कहां है कि पौधा लगाने से हमें शुद्ध ऑक्सीजन देती है और प्राकृतिक वातावरण को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करते हैं् इस दौरान चरका पत्थर थाना प्रभारी राजाराम शर्मा ने कहा है कि नशा मुक्त बिहार हो नशा मुक्त समाज हो और नशा मुक्त देश हो इससे शरीर के अपने परिवार एवं बाल बच्चे सुरक्षित में स्वस्थ रहेंगे, अपने संदेश में कहा कि हम सभी को नशा मुक्त समाज बनाने के साथ-साथ पेड़ पौधे भी लगाना चाहिए. पेड़ पौधे लगाने से हम सभी को शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होता है, तथा पेड़ लग जाने से समाज में हरियाली का संदेश भी जाता है.इस मौके पर एसएसबी 16 के कमांडर पी के मंडल, थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे, वीरेंद्र सिंह दीपक चंद्रपाल राजेश कुमार बाबा पटेल श्रीकांत सिंह मनीष कुमार चंदेल के अलावे पुलिस के जवान मौजूद थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट