शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से होगा पंचायत चुनाव
जमुई/चकाई,चकाई प्रखंड में छठे चरण के तहत आगामी 3 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर बिहार झारखंड के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की एक अंतर प्रांतीय बैठक चकाई थाना में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जमुई-गिरिडीह-देवघर एवं बांका जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान चारों जिला की सीमा को मतदान के दिन सील कर आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया।इसके साथ ही बॉर्डर पर गहन जांच के लिए चेक नाका एवं बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही इलाके में सक्रिय नक्सली को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने तथा रेलवे एवं जंगली क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
शराब की तस्करी को लेकर भी बैठक में रोक लगाने के लिए बॉर्डर में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।बैठक के बाद जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव करने को लेकर सीमावर्ती एरिया के पुलिस पदाधिकारी एवं एसएसबी तथा सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि मतदान के दौरान कई सुरक्षा व्यवस्था रहेगी ताकि मतदाता शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि बैठक में सीमावर्ती एरिया के पुलिस पदाधिकारियों ने अभी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में जमुई एसपी अभियान सुधांशु कुमार , झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी, चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, एसएसबी कमांडेंट विनय कुमार सिंह, बांका एसपी अभियान अयोध्या सिंह, बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, गिरिडीह एसपी अभियान गुलशन तिर्की, गिरिडीह एसडीपीओ अनिल सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान, भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, देवघर एसडीपीओ पवन कुमार सहित एसएसबी एसटीएफ सीआरपीएफ एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट