लक्ष्मीपुर बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे बाबा साहेब का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ बाबासाहेब आंबेडकर एक विधि वेता ,अर्थशास्त्री, राजनीतिक और समाज सुधारक थे। अपने दलित समाज ,मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और अभियान चलाया इसीलिए 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है.
लक्ष्मीपुर प्रखंड के ब्लॉक कैंपस में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण एवं महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया इस मौके पर अंबेडकर संघर्ष समिति लक्ष्मीपुर के सदस्यों के द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविंदर दास ,सचिव सा जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष ललन कुमार दास ,कोषा अध्यक्ष सुनील कुमार, नजारी पैक्स अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर दास, एसआई नरेंद्र सिंह ,पूर्व हरला मुखिया अरुण भारती ,प्राचार्य होली मिशन एस पीटर ,प्राचार्य एसएसबीएम अमर शाह ,विवेक कुमार ,जुगल मांझी, अशोक दास, गिरजा मांझी ,सुधीर दास ,मनीष कुमार एवं सैकड़ों अंबेडकर संघर्ष समिति के सदस्य गण एवं दर्जनों जन प्रतिनिधि शामिल थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट