सोनो,अखिल भारतिय युवा कुशवाहा समाज के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि ओम कुशवाहा ने सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोंढरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सह सरधोडीह गांव निवासी संजय मंडल को बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । बताते चलें कि यह मनोनयन उन्हें अपने समाज के प्रति लगन शीलता संघर्षशीलता एवं संगठनात्मक क्षमता के साथ साथ त्याग एवं समर्पण की भावना को देखते हुए किया गया है । अखिल भारतिय युवा कुशवाहा समाज संजय मंडल से यह उम्मीद करती है कि उनके अनुभवों का लाभ संगठण को ना सिर्फ मजबूती प्रदान करेगा बल्कि इनके नेतृत्व में पूरे बिहार में संगठण को मजबूती प्रदान होगा ।यहां बताते चलें कि संजय मंडल को अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर दर्जनों समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)
अखिल भारतिय युवा कुशवाहा समाज ने संजय मंडल को बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया
