जमुई ,बुधवार ,अखिल भारतीय किसान महासभा जमुई द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया एवं पुतला फूंका गया.प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी का कहना है ,कि मोदी सरकार द्वारा संविधान व लोकतंत्र की हत्या करके बनाए गए तीन किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली पहुंच रहे किसानों पर बर्बर दमन के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. भाकपा-माले और अखिल भारतीय किसान महासभा के आव्हान एवं अन्य वामपंथी पार्टियों द्वारा जमुई जिला के कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव कामरेड शंभू शरण सिंह ने किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड शिरसागर शर्मा ने कहा की आज किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और नरेंद्र मोदी की सरकार किसान विरोधी काले कानून पारित कर के खेती किसानी को नीलाम कर देने की कोशिश कर रही है. दिल्ली में आंदोलनरत किसानों से सम्मानजनक वार्ता में साजिद की जा रही है.किसानों के हितों में एमएसपी की गारंटी से भी सरकार भाग रही है.मोदी के कंपनी राज के खिलाफ किसान अंतिम दम तक संघर्ष करेगा और जरूरत पड़ी तो देश में जगह-जगह कृषि विरोधी कानून के खिलाफ शाहीन बाग लगाया जाएगा.
मौके पर उपस्थित सीटू के राज्य सचिव शंकर शाह, ने कहा कि दिल्ली पटना में बैठी सरकार को किसान मजदूरों के हितों से कोई लेना देना नहीं है किसानों मजदूरों का जो भी संवैधानिक अधिकार था जो अपने संघर्ष से हासिल किया था.उसे खत्म करने पर आमदा है.
कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में बन रहे हैं ‘किसानों के शाहीनबाग’-शिवसागर शर्मा
कार्यक्रम में उपस्थित आर वाई ए के जिला प्रभारी जयराम तुरी, आइसा गिराज उपाध्यक्ष बाबू साहब प्रवीण पांडे सुभाष सिंह विष्णु ताती, लखन यादव, निरंजन तांती हरिनंदन दाती राजकिशोर किस्को, वासुदेव हादसा, ओझो खान, नागेश्वर पासवान, ब्रह्मदेव ठाकुर, मोहम्मद हैदर, शंकर रावत, शिवनारायण तांती, कारु रावत, छाबु माँझी कृष्ण कुमार मालाकार, चरित्र शर्मा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट