जमुई भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सिकंदरा विधानसभा प्रत्याशी ई0 आई पी गुप्ता ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. ई0 आई पी गुप्ता एक सादे समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है. बिहार प्रदेश प्रभारी श्री भक्त चरण दास के निर्देश पर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई0 आई पी गुप्ता ले कांग्रेस का दामन थामा लिया है.
इनके साथ मुंगेर से जया देवी जी, सहरसा से सीताराम दास जी, भागलपुर से ज्ञानू गुप्ता, एवम राजीव कुमार, मोतिहारी से श्री चनेदश्वर कुमार एवं श्री एम एम किशोर दास, सीतामढ़ी से राम कृपाल दास एवम फेकन दास मधुबनी से श्री राजदेव दास जी एवम मुजफरपुर से श्री उमेश दास के साथ अखिल भारतीय पान महासंघ के दर्जनों सदस्य ने कांग्रेस में शामिल हो गए.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट