सोनो गुरुवार को शारेबाद पंचायत अंतर्गत अगाहरा गांव में बज्रपात से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं पांच महिलाएं गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो ग्ई है । बताया गया है कि अगाहरा तहबला गांव के समीप स्थित कैनुआ बहियार मे सभी लोग धान रोपनी कर रहे थे,तभी अचानक गुरुवार की संध्या समय बारिश होने लगी , बारिश से बचने के लिए सभी लोग पास के एक पेंड़ के समीप जाने लगे तभी अचानक जोरदार गरज के साथ ठनका गिरा जिसमे झारी यादव का पुत्र भौजल यादव , निरपत यादव की पत्नी अंजली देवी , नरेश यादव का पुत्री अंशु देवी , सकल यादव की पत्नी तथा अनील यादव की पत्नी एवं लीलो यादव का पुत्री अंशु कुमारी गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गये । स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए जमुई सदर ले जाया गया जबकी दो घायलों को स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा है । बताया गया है कि जमुई सदर मे इलाज के दौरान झारी यादव का पुत्र भौजल यादव की मृत्यु हो गई है ।
संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट