जमुई, अग्निवीर योजना के विरोध में कल छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने सात नामजद एवं पांच सौ अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने उपद्रवियों द्वारा किए गए घंटो सड़क जाम, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, जमुई बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न करने, अनावश्यक रूप से घंटों रोड जाम करने, जमुई रेलवे ट्रैक को जाम कराने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जमुई पुलिस ने इस मामले में दो उपद्रवी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में लगातार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी तथा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप से फोटो व वीडियो प्राप्त कर जानकारी जुटा रही है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई तथा अनुमंडल पदाधिकारी के साथ एक सौ की संख्या में पुलिस बल द्वारा कल देर रात में केकेएम कॉलेज के छात्रावास,अन्य दूसरे छात्रावास तथा होटलों में छात्रों से पूछताछ, जांच पड़ताल एवं आरोपी आरोपी उपद्रवी छात्रों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया.
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि जमुई थाना के कई कोचिंग संचालकों की भूमिका खास कर फिजिकल ट्रेनरो की भूमिका संदिग्ध रही है. सभी संदिग्ध सभी संदिग्ध कोचिंग संचालकों की भूमिका पर गहन जांच व अनुसंधान जारी है. अगर कोई कोचिंग संचालक संलिप्त पाए जाते हैं तो उन पर भी पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क