जमुई जिला के गिधौर थाना के निकट बीती रात एक तेज रफ्तार कार कार पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया. जहाँ मौके पर कार चालक की मौत हो गईं.वही कार में सवार चार युवक घायल हो गए. जिसे गिधौर पुलिस के द्वारा जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. मृतक की पहचान विशाल कुमार उर्फ लल्लू पिता रूपम साव के रूप में हुई है.वही घायलों की पहचान राजेश कुमार पिता जलो साव,मंजीत कुमार पिता कन्हैया लाल,चंदन कुमार पिता गौरी शंकर साव के रूप में हुई है. मृतक औऱ घायलो कि पहचान बेगुसराय जिले के बखारी गांव का बताया जाता है.घटना की सूचना परिजनों को दे दिया गया है.
जानकारी के अनुसार चार दोस्त बेगूसराय से बैजनाथ धाम देवघर कार से पूजा करने के लिए गए थे जहां पूजा करने के बाद देर रात बेगूसराय लौट रहे थे तभी का तेज गति होने के कारण और नियंत्रित होगा पहले और पुलिस बेरेकेटिंग से टकराया फिर एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी जहां मौके पर ही चालक की मौत हो गई और कार सवार चार दोस्त घायल हो गए.घायल युवक नीतीश कुमार ने बताया कि हम लोग चार दोस्त पूजा करने के लिए कार से देवघर गए थे जहां पूजा करने के बाद बेगूसराय लौट रहे थे तभी गिद्धौर थाना के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिस के बैरिकेडिंग से टकराने के बाद सड़क किनारे एक पेड़ में जाकर जोरदार टक्कर मार दिया.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट
महिलाओं का अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल करने वाला साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार