अलीगंज/जमुई,अनियंत्रित पिकअप ने एक महिला को कुचला वही भागने के दौरान सवारी से भरे ओटो में मारी टक्कर,जिसमे ऑटो सवार पांच लोग बुरी तरह घायल घटना।
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अम्बा गांव के समीप की जानकारी के अनुसार सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर शनिवार की संध्या 6 बजे अलीगंज की ओर आ रहे पिकअप अम्बा गांव के समीप दूध देने जा रही महिला कविता देवी पति भरत यादव अम्बा गांव निवासी को ठोककर मार दिया जिससे कविता देवी का घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वही पिकअप अनियंत्रित होकर चंद्रदीप से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर मारी दी जिससे ऑटो 6 फीट गड्ढे में जा गिरी। जिससे ऑटो पर सवार पांच लोग पूरी तरह जख्मी हो गया। चंद्रदीप पुलिस ने पिकअप चालक को अपने कब्जे में लिया और सभी घायल को अलीगंज पीएचसी में उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया और उधर मृतक के परिवार सहित पूरे गांव के लोग सड़क जाम कर दिया।
जाम के दौरान गाड़ी की लंबी कतार लग गई घटना स्थल पर चंद्रदीप थाना अध्यक्ष आशीष कुमार अपने दल बल के साथ पहुँच कर काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया। परिजन वरीय अधिकारियों से बात करने की बात कह रहे थे। मुखिया के द्वारा बीस हजार नगद तथा चार लाख सरकार से मिलने वाले मुआवजे की बात से सहमत होकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया।
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट