जमुई, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में सोनो थाना के थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान के दिशा निर्देश पर आज कोहिला गांव के तूफानी यादव को गिरफ्तार किया गया है. आज से 2 दिन पहले अपने ही भतीजे की तूफानी यादव ने निर्मम हत्या तलवार से गला काटकर किया था. इस मामले में जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. सोनो पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपी तूफानी यादव ने बताया कि तंत्र मंत्र ज्योतिष के बहकावे में आकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस जांच के दौरान तूफानी यादव ने बताया कि उसके गांव में एक ढोंगी बाबा आया था.बाबा से कारू यादव ने बात किया, तूफानी यादव के घर परिवार के बारे में बात किया और कुछ परिवार के संबंध में अंधविश्वास की बात बताया. तूफानी यादव नशे की हालत में था. नशे की हालत में ही उसने तलवार से अपने सगे भतीजे के हत्या कर दी थी. इस मामले में कारू यादव की भी सक्रियता थी. जमुई पुलिस ने तूफानी यादव के साथ ही कारू यादव को भी गिरफ़्तार कर लिया है.
योगेंद्र प्रसाद उस कुंदन की रिपोर्ट