जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा चंद्रदीप थाना अध्यक्ष आशीष कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं ₹2000 नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया है. चंद्रदीप थाना अध्यक्ष को आज अपराध गोष्ठी में पुरस्कृत किया गया. चंद्रदीप थानाध्यक्ष आशीष कुमार को विगत दिनों चंद्रदीप थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर अपहृत नाबालिग लड़की की सकुशल बरामदगी एवं कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त पप्पू खान की गिरफ्तारी के लिए सम्मानित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा की अपहृता का सकुशल बरामद करने एवं कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष आशीष कुमार का समर्पण, उत्साह एवं कार्यकुशलता वास्तव में प्रेरणादायक है. पुलिस अधीक्षक ने आशीष कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कड़ी मेहनत, लगन एवं कुशल नेतृत्व की सराहना किया.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट