अलीगंज, भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार से चार सूत्री मागों को लेकर अलीगंज प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना दिया। जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव ने किया। अलीगंज स्टेट बैंक के समीप से इकट्ठा होकर सैकड़ो महादलित महिला एवं बुजुर्ग बाजार होते हुए जय जवान जय किसान,भाकपा माले जिंदाबाद ,अलीगंज सीओ होस में आओ, के नारे लगाते प्रखंड पहुंचकर अंचलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे। भाकपा माले के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया की अलीगंज प्रखंड में सैकड़ों गांव महादलित टोला है जिससे घर बनाने के लिए जमीन नहीं है पिछले कई सालों से लगातार इस्लामनगर के महादलित ने अंचलाधिकारी के पास 5 डिसमिल जमीन का मांग करते आ रहे हैं, खाता खाता 579 खसरा नंबर 358 कुल रकबा 2 एकड़ 88 डिसमिल मालिक गैरमजरूआ जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा है ,उस जमीन को अतिक्रमण कर दबंगों ने कब्जा किया हुआ है, भाकपा माले द्वारा 5.3. 2021 को अंचल कार्यालय अलीगंज के समक्ष धरना देकर मांग किया था ।
अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर आप लोगों का समस्या का समाधान किया जाएगा, अंचलाधिकारी के आदेश के बाद हल्का कर्मचारी ने अपना रिपोर्ट दिया की खाता 579 खसरा 358 मालिक गैर मजरूआ जमीन है ,इस रिपोर्ट के तुरंत बाद हल्का कर्मचारी ने फिर अपना रिपोर्ट दिया की इस खाता खसरा का जमाबंदी कायम है, अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी ने मोटी रकम लेकर दबंगों के नाम फर्जी जमाबंदी कायम करदिया,इसे हम सैकड़ो महादलित परिवार के साथ धोखा के साथ साथ घोर अन्याय हुआ है, इसी को लेकर भाकपा माले प्रखंड कमीटी की ओर से अनिश्चित कालीन धरना पे है, वहीं धरना को संबोधित करते हुए एकजुट जिला संयोजक वासुदेव राय ने कहा की बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास और सभी महादलित परिवारों को बसने के लिए पांच पांच डिसमिल जमीन दी जाएगी ,लेकिन आज तक यह कागजी बात बनकर रह गई, वाही
छात्र नेता बाबू साहब ने कहा की बिहार सरकार और मोदी सरकार गरीबों ,वांचितो को ठगने का काम कर रहे,इस्लामनगर प्रखंड में सैकड़ो गांव है जहां महादलित परिवार एक कमरा में चार पांच परिवार अपना गुजारा कर रहा,एक तरफ सरकार की मंहगाई की मार से महादलित परिवारों को जीना मुहाल हो रहा, अलीगंज प्रखंड के ग्रामीणों को सामंती-दबंगों द्वारा दबाए गए सरकारी भूमि का नामी करवाकर गरीबों में बांटने का कार्य नहीं हो रहा है। इस्लामनगर प्रखंड के महादलितों ने 2017 से मांग करते अरही खाता 579 खसरा 358 कुल रकवा 2.88 डिसमिल जमीन मालिक गैर मजरूआ जमीन जो दबंगों के कब्जा में है उसे मुक्त कराकर गरीबों के बीच बांटा जाय, भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारी को यहां से स्थानांतरित किया जाए,जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी हम लोग भूखे प्यासे यही मरजाएंगे,धरने में सैकड़ो महादलित महिला पुरुष मौजूद थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट