बरहट :-थाना के पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पनपुरवा शिब मंदिर के समीप से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर संख्या बीआर 46 जी 9293 को जप्त किया।वहीं पुलिस को आते देख ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार होने में कामयाब रहा।जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की थाना क्षेत्र पनपुरवा के रास्ते से अवैध बालू लदे एक ट्रेक्टर जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एके आजाद व एसआई हीरा लाल यादव दल बल के साथ करवाई करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान पुलिस को पनपुरवा गांव के रास्ते से एक ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिया ।लेकिन पुलिस को आते देख वाहन चालक ट्रेक्टर को छोड़ फरार गया।इसके बाद पुलिस उक्त ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आया।इस संबंध में थानाध्यक्ष एके आजाद कहते हैं कि अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दी गई है। थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध उत्खनन नहीं करने दिया दिया जाएगा। अवैध कार्य में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट।