बरहट,अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद भी बालू माफियाओं के द्वारा बालू तस्करी की जा रही है ।जिस कारण अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मलयपुर थाना के पुलिस ने अवैध बालू लदे एक हाईवा और एक टिपर को जप्त करने के साथ हाईवा और टिपर के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। हाईवा चालक की पहचान बांका जिले के सिकनपुर रजौन के निवासी अक्षय यादव ओर टिपर चालक की पहचान बेगूसराय जिले के पानापुर रहियाही मटिहानी निवासी बिकास कुमार है।
जानकारी के अनुसार मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार को गुप्त सूचना मिला था कि कटौना बायपास रोड से होकर अवैध बालू लदे दो वाहन गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटौना मोड़ के पास दोनों वाहन को रुकवाया और कागजात की मांग की। वहीं चालक के द्वारा कागजात नहीं दिखाए जाने पर गाड़ी को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मची हुई है। इस संबंध में मलयपुर थाना अध्यक्ष राजबर्धन कुमार कहते हैं कि दोनों वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।दोनों चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट