सोनो,बिहार सरकार के द्वारा जहां बिहार में अवैध बालू उत्खनन कार्यों पर पाबन्दी लगा रखे हुए हैं ,इसके बावजूद भी बालू माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन कार्य जारी है.जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देशानुसार कारवाई करते हुए ट्रैक्टर के साथ दो बालू कारोबारी गिरफ्तार हुआ. सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल अलीम को गुप्त सूचना प्राप्त मिली थी कि अवैध बालू की धुलाई की जा रही है. गुप्त सूचना मिलते ही सोनो थाना के थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम समेत बीएमपी बल के जवानों के द्वारा मौके पर पहुंचकर मंगलवार की रात्रि को मंगल चपरी घाट से लाल रंग कि एक महिंद्रा ट्रैक्टर को पकड़ लिया.
सोनो थाने लाने के क्रम में बालू माफियाओं के द्वारा ट्रेक्टर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर पथराव भी किया गया.उसके बावजूद भी पुलिस ने ट्रैक्टर के साथ दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी व्यक्ति की पहचान नीमाटीला गांव निवासी मंटू यादव ,पिता गोविंद यादव, कमलेश यादव पिता दिनेश यादव को गिरफ्तार कर जमुई हिरासत में भेज दिया. साथी ही 9 नामजद व्यक्ति एवं 30 से 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट