जमुई ,खैरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही गन बनाने में उपयोग किए जाने वाले कई औजारों के साथ कई अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस आने की भनक लगते ही गन फैक्ट्री के संचालक व समलित बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने छापामारी के दौरान आरोपी के घर से बिना बट वाला अर्थ निर्मित लकड़ी का बना देशी राइफल एक , अर्ध निर्मित लोहा का बना देसी पिस्टल बट 6 पीस, लोहा और लकड़ी से बना बड़ा आरी पत्ती 2, लोहा एवं लकड़ी का बना हथोड़ा 3 पीस ,ड्रिल मशीन 3 पीस , देसी पिस्टल का दोनाली पुराना बैरल 1 पीस , स्टील एवं लकड़ी का बना हथोड़ा 1 पीस , हेक्सा ब्लेड छोटा एवं बड़ा 7 पिस, लोहा एवं लकड़ी का बना गोल नुमा रेती 9 पीस, लोहा का बना लिम्पर चेंबर 1 पीस, गोली का खोखा बड़ा लंबा चौड़ा जैसा 14 पीस, हरा रंग का बंदूक का खोखा 3पीस, पुराना बंदूक का एक गोली।
इसके साथ ही हथियार बनाने में उपयोग किए जाने वाले सामान का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल हुआ है। वहीं इस मामले में 6 आरोपियों पर खैरा थाना में प्राथमिकी दर्जी की गई है। आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के ही हथियापत्थर गांव के अजीम अंसारी पिता जुमराती अंसारी, रहीश अंसारी ,जैनुल अंसारी, टुन टुन अंसारी ,जवेद अंसारी, पिता अजीम अंसारी है। यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं। और अपने परिवार के साथ मिलकर अवैध मिनी गन फैक्ट्री कर संचालन कर रहा था।
बताया जाता है कि खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान को कुछ सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत हथिया पत्थर गांव के निवासी अजीम अंसारी पिता जुमेरात अंसारी के मकान में अवैध गन बनाकर बेचने का काम कर रहा है। वही इसकी सूचना थाना अध्यक्ष के द्वारा उच्च अधिकारी को दी गई। जिसके बाद उच्च अधिकारी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन की गई। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अजीम अंसारी के घर छापेमारी की गई। हालांकि पुलिस आने की भनक लगते ही धंधे में सम्मिलित सभी बदमाश फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बनाने का जखीरा उसके मकान से बरामद कर लिया गया। छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, एसआई एक के आजाद, एएसआई जितेंद्र कुमार एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट