जमुई, चकाई के रेफरल अस्पताल प्रबंधक पर आशा कार्यकर्ता ने लगाया घूस लेने का आरोप। आशा कार्यकर्ता ने इस बात की शिकायत लिखित रूप में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा रेफरल अस्पताल प्रभारी को दिया है। वही आशा कार्यकर्ता से अस्पताल प्रबंधक द्वारा पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वायरल वीडियो रेफरल अस्पताल चकाई परिसर का है। वीडियो में अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी को ऑफिस के पीछे वाले कमरे में ले जाते हैं। जहां पर दोनों के बीच घूस की रकम का लेन देन होता है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है की आशा कार्यकर्ता गुड़िया देवी अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी को घूस के तौर पर नगद रुपया दे रही हैं। अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी द्वारा वीडियो में पूछा जा रहा है कितने पैसे हैं जिस पर वहां पर मौजूद कोई दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि पैसे पूरे हैं।
इसके बाद शुक्रवार को गुड़िया देवी अस्पताल प्रभारी को लिखित शिकायत देकर बताया है, कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उम्र में अंतर का सुधार का आदेश आने के बाद सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपनी उम्र के अंतर का सुधार कराना है। इसी सुधार के नाम पर अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने मेरे से 10 हजार रूपये की मांग किया। रुपए नहीं देने पर नौकरी की सेवा समाप्त करने के साथ तरह-तरह की धमकी दिया जाता था। जिसके बाद मैंने डर से रुपए दे दिए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चकाई रेफरल अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में जिला चिकित्सा पदाधिकारी अजय भारती ने बताया है कि वीडियो संज्ञान में आया है उस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क