जमुई, चकाई रेफरल अस्पताल से चार हजार एंटीजन किट के गायब होने के मामले में मीडिया में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को उस मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया. जब एंटीजन टेस्ट किट गायब करने के आरोपी लैब टेक्नीशियन शरद कुमार अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ,भंडारपाल विनय कुमार की मौजूदगी में लैब कक्ष का ताला खोला,जहां चार हजार कोरोना एंटीजन टेस्ट किट रखा हुआ था.
जमुई पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाए एक एकड़ से अधिक के अफीम को किया नष्ट
लैब टेक्नीशियन ने बताया कि उनकी मां कैंसर से पीड़ित थी. उसके इलाज के सिलसिले में अचानक दिल्ली जाना पड़ा.इस व्यस्तता के कारण विभाग को सूचना नहीं दे पाया. विभाग द्वारा मेरा फोन लगाया गया, लेकिन अस्पताल में रहने के कारण फोन नहीं लगा था. इसी कारण उन पर इतना बड़ा आरोप लगाया गया है. शरद ने कहा कि उसने किट की कोई चोरी नहीं किया है. टेस्ट किट लैब रूम में ही रखा हुआ था.जिसकी सूचना उन्होंने आज अस्पताल के सभी कर्मियों एवं प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक को दी है.
Jamui, ट्रैफिक नियमों का नहीं करते हैं पालन तो हो जाएं सावधान, डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान
इधर स्वास्थ प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन के कमरे में ही किट रखा हुआ था.इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है.इधर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि वह अभी जमुई में है, उन्हें अस्पताल से सूचना मिली है कि किट अस्पताल में ही रखा हुआ था.अस्पताल पहुंचकर इसके बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Lakhisarai, मोकामा स्टेशन पर साइबर क्रिमिनल को अज्ञात अपराधी क्यों मारना चाहते थे गोली