जमुई, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के काला ग्राम के राहुल रंजन का चयन Staff selection commission (CGL) के द्वारा विदेश मंत्रालय में Asst. Section Officer के रूप में हुआ है। इस प्रतियोगिता परीक्षा में राहुल रंजन को देश भर में (AIR)-14वां स्थान प्राप्त किया है। राहुल रंजन वर्तमान में narcotics inspector के रूप में Kota में कार्य कर रहे है। उनके इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इनकी माता सुधा प्रसाद आंगनवाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं।
राहुल रंजन जब 5 वर्ष के थे तो उसी समय इनके सर से पिता का साया उठ चुका था। इनके पिता रामचंद्र प्रसाद सिविल कोर्ट जमुई में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। पिता के देहांत के बाद राहुल रंजन के परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी थी। राहुल रंजन की मां और उनके बड़े भाई राजीव रंजन ने अपने परिवार को संभाला। आज राहुल रंजन विदेश मंत्रालय में Asst. Section Officer बनकर अपने परिवार सहित जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट