जमुई, आगामी 30 नवंबर को 11 बजे उर्दू भाषा कोषांग जमुई द्वारा फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन झाझा बस स्टैंड जमुई स्थित सुक्रदास भवन में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी एवं एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी पदाधिकारी उर्दू भाषा कोषांग जमुई आर के दीपक ने बताया कि उर्दू भाषा कोषांग जमुई द्वारा फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा कार्यक्रम में उर्दू के जाने-माने कविगण शाहाब रोमानी, रफ़ीक़ फुलपूरी, बादशाह प्रेमी, नंदनी आजमी, शाहिद अनवर, प्रतिभा यादव जैसे उर्दू के प्रख्यात कवि शिरकत कर अपना कलाम पेश करेंगे। उन्होंने उर्दू भाषा प्रेमियों से अपील करते हुए कहा है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर फ़रोग़-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का लुफ़्त उठाएं।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क