जमुई,आजादी के 75 वें वर्ष पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीआरपीएफ 215 बटालियन के अधिकारी व जवानों ने सैकड़ो स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला। सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट अधिकारी ललन कुमार ने मलयपुर पुलिस लाइन केंद्र में हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया। सीआरपीएफ के जवानों व स्कूली बच्चों ने विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान सीआरपीएफ के जवानो व स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारा लगाये और देशभक्ति गीतों से लोगों को आकर्षित किया। मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट अधिकारी ललन कुमार ने कहा कि आजादी के 75 वें बर्ष में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अपनी देश भक्ति का इजहार करने व हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीआरपीएफ 215 बटालियन व स्कूली बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा को अवश्य लगाएं। वहीं तिरंगा यात्रा में सीआरपीएफ 215 के उप कमांडेंट बी के चौधरी एवं संख्या में सीआरपीएफ के जवान बल, स्कूल के बच्चों, शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट