जमुई,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो मुंगेर के द्वारा परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन स्व शुक्रदास यादव मेमोरियल राजकीय उच्च विद्यालय बरहट में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट अधिकारी ललन कुमार,उप कमांडेंट अधिकारी बी के चौधरी ,बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ,सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर शांतनु नायक संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीआरपीएफ के 215 बटालियन के जवानो ने स्कूली बच्चों के साथ हाथ में तिंरगा झंडा लिए रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
रैली में सीआरपीएफ के जवान व बच्चे वन्देमातरम, भारत माता की जय एवं हर घर तिरंगा फहराएंगे भारत का शान बढ़ाएंगे का नारा लगा रहे थे। इसके बाद स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच 200 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता एबं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें कि 1 से लेकर 4तक के सफल प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान पर प्रकाश डाला। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक देश भक्ति गान गाकर कार्यक्रम में उपस्थित सीआरपीएफ के जवान व स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों का मन मोह लिया।
मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट अधिकारी ललन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 बीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सभी लोग 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराकर इस अभियान को सफल बनावे। देश के सभी लोगों के लिए तिरंगा झंडा गौरव है।उन्होंने कहा की तिरंगा झंडा राष्ट एकता का परिचय देता है।वहीं उप कमांडेंट बीके चौधरी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है की देश के हर लोगों के बीच देशभक्ति भावना को जागृत करने के साथ तिरंगा झंडे से जुड़ाव गहरा करना है।
बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने आसपास के लोगों को भी 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा को फ़हराने के लिए जागरूक करें है। ताकि देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान और बलिदान देने बालों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक से जानकारियां दी। इस मौके पर विभाग के आदर्श कुमार, अनिल कुमार एवं बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान व स्कूली छात्राओं के साथ ग्रामीण लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट