सोनो, प्रखंड के सुदूर नक्सल क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के 16 वी बटालियन द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहने वाली एसएसबी के सी कंपनी द्वारा, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों के साथ तिरंगा रैली का आयोजन कर, क्षेत्र में देशभक्ति और प्रेम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। एसएसबी कमांडेंट मनीष कुमार के दिशा निर्देश में सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने साइकिल रैली का आयोजन कंपनी के हेड क्वार्टर से चरका पत्थर बाजार, बहेरवातरी, गंडा ब्रह्म स्थान होते हुए कराया। जिसमें 50 से 60 स्कूली बच्चों ने साइकिल पर तिरंगा लगा भारत माता की जय के नारे से माहौल को देश प्रेम और त्याग से भर दिया।
भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ आजादी का अमृत महोत्सव का संकल्प हर क्षेत्र में सफल होता नजर आ रहा, जिससे लोग तिरंगे झंडे की महत्व को समझते हुए उसकी गरिमा का गुणगान अपने मन मस्तिष्क में करें। आयोजित तिरंगा रैली में एसएसबी के जवानों के साथ सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे और ग्रामीण ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।