लक्ष्मीपुर प्रखंड के बगड़ी हाई स्कूल में माननीय प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन के साथ ही वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. जिसका अध्यक्षता एवं मंच संचालक भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष अरुण हसदा ने किया एवं मुख्य अतिथि जदयू प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी एवं हम के प्रखंड अध्यक्ष श्री नारायण मांझी उपस्थित थे.सभी ने इस वर्चुअल रैली में भारत के प्रधानमंत्री को सुना और समझा और प्रधानमंत्री के द्वारा गिराए गए कामों को जाना.
प्रधानमंत्री ने लालू राबड़ी की सरकार पर जमकर निशाना साधा और नीतीश सरकार के कार्यों को गिनाया एवं 15 वर्षों तक रही जंगलराज की सरकार को बिहार के गौरव के साथ विश्वासघात करने का आरोप और बिहार को लूट कर इन लोगों ने अपने परिवार की तिजोरिया भरी है. पीएम ने आगे कहा कि एनडीए के विरोध में जो लोग खड़े हैं.वह देश हित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार जी की अगुवाई भाजपा जेडीयू हम और बीआईपी पार्टी के गठबंधन में बिहार का मत स्पष्ट है. पीएम ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है.
इस वर्चुअल रैली में भारतीय जनता पार्टी हम और जदयू के कई कार्यकर्ता श्री राम लखन राम, मनोज मंडल, शंभू प्रसाद मंडल, पवन रंजन साहू, अजय भारती, संजीव कुमार सा,परमेश्वर तांती, साजन साह , संजीव सिंह, अरविंद कुमार, चंद्रशेखर सिंह, मथुरा प्रसाद साह एवं जदयू ,हम, एवं भाजपा के सैकड़ों महिला एवं हजारों पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट