सोनो आदर्श ग्राम पंचायत दहियारी के खैरालेवार गाँव मे किसान चौपाल का किया गया. आयोजन कर्यक्रम में कृषि समन्वयक राजेश कुमार पंडित द्वारा रबी बीज वितरण,कृषि यंत्रीकरण,मछली पालन के साथ किसानों को धान बेचने के लिए सहकारिता विभाग के वेबसाइट https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/ पर अपना पंजीयन कराने एवं 48 घंटे में 1868 रु प्रति क्विंटल की दर से भुगतान प्राप्त करने की जानकारी दी गई. जानकारी के अभाव में किसानों को अपना धान मात्र 1200रु प्रति क्विंटल की दर से बेचा जाता है. जिससे उनको काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. सहायक तकनीकी प्रबंधक करणजीव कुमार द्वारा रबी फसलो में लगने वाले रोग और उसके नियंत्रण के बारे में बताया गया.
मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार, किसान सलाहकार मनोज यादव, उपमुखिया महादेव यादव ,वार्ड सदस्य ज़ुरा मांझी,के अलावा बबलू यादव,रामविलाश यादव,चुड़का मरांडी,द्वारिका राय आदि काफी संख्या में किसान मौजूद थे.
योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुनदन की रिपोर्ट