चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरडीह गांव में रविवार की रात्रि पति द्वारा अपनी पत्नी की आपसी विवाद के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान चितरडीह गांव निवासी स्वाति मुर्मू उम्र 20 वर्ष पति सुबन मरांडी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृत महिला का शव को कब्जे में कर महिला के पति सुबन मरांडी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वही मृत महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए चकाई पुलिस ने जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में मृतिका के चाचा मोहीलाल मरांडी ग्राम साठीबाद थाना बेंगाबाद निवासी ने बताया कि मेरे भाई की मौत के बाद मैंने ही भतीजी स्वाति मुर्मू का लालन पालन किया था. 5 साल पूर्व स्वाति का विवाह चकाई थाना क्षेत्र के चितरडीह गांव निवासी मोंदो लाल मरांडी के पुत्र सुबन मरांडी के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था. इसके बाद दोनों काफी अच्छा रह रहे थे इस दौरान दोनों में 1 पुत्र भी हुआ है. वही 1 साल पूर्व से बराबर मेरे भतीजी के साथ सुबन मरांडी मारपीट करता था. हम लोगों द्वारा कई बार समझाया बुझाया गया लेकिन सुबन मरांडी मेरे भतीजी को प्रताड़ित करते रहता था अचानक सुबन ने रविवार की रात फोन कर बताया कि आप की पुत्री की मौत हो गई है. जब चितरडीह आकर देखा कि मेरी भतीजी स्वाति मृत अवस्था में लेटी हुई है.
वही पति एवं परिजन मौके से फरार हैं. वही इसके बाद मृत महिला के परिजनों द्वारा चकाई पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, एसआई अशोक कुमार सिंह सहित पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई एवं चाचा के फर्द बयान पर पति सुबन मरांडी की तलाश चकाई पुलिस करने लगी. जिसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर पति सुबन मरांडी को जबरदाहा गांव से गिरफ्तार किया गया. जहां वह घटना के बाद छिप गया था. वही समाचार भेजे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा चकाई थाना को आवेदन नहीं दिया गया था. वहीं इस संबंध में चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. श्री तिवारी ने बताया कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
चकाई से श्याम सिंह तोमर की रिपोर्ट