जमुई/चकाई, अवैध रूप से रेलवे ईटिकट बनाकर रेलवे के राजस्व को नुकसान पहुॅचाने वाले साईबर कैंफे संचालक को झाझा आरपीएफ की एक टीम ने चकाई बाजार मे छापेमारी करते हुये रेलवे ई टिकट बनाते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुये टीम की अगुवाई कर रहे निरीक्षक प्रभारी भरत प्रसाद ने बताया कि आरपीएफ वरीष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर एस के एस राठौर एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा प्रसाद सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक प्रभारी मुन्ना कुमार पासी के साथ एक टीम बनाकर चकाई बाजार स्थित सूचना दिये गये साईबर कैफे के यहां छापामारी किया.
जिसमे अवैध रूप से बनाये जा रहेे रेलवे ई टिकट बरामद किया. इसके अलावे कैफे से एक सिस्टम और एक प्रिंटर भी बरामद किया. वही साईबर कैंफे के संचालक अमन कुमार को गिरफ्तार कर झाझा आरपीएफ थाना लाया गया है जिससे पूछताछ जारी है साथ ही पुलिस उक्त युवक के बैंक खाते को भी खंगालने मे जुटी हुई हैं.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट