खैरा,आज शाम जमुई जिला में मेघ गर्जन के साथ जमकर तेज बारिश हुई. तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से खैरा प्रखंड के कोरवाडीह निवासी डमरु ताती का निधन हो गया. आज पूजा के लिए इकट्ठा हुए थे उसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से यह घटना घटी. वही गांव के रंजीत मांझी का मानसिक संतुलन बज्रपात गिरने से खराब हो गई है. आपको बता दें कि तेज बारिश और वज्रपात गिरने की वजह से बिहार में एक सौ से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग द्वारा रोजाना तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया जा रहा है, वहीं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि खराब मौसम में अगर जरूरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकले. बज्रपात और तेज बारिश में क्या ना करें और क्या करें इस बात के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
(विपिन कुमार की रिपोर्ट)