लक्ष्मीपुर, आस्था का महापर्व छठ पूजा सूर्य देव की उपासना के पर्व को हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की ष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार ष्टमी तिथि 20 नवंबर 2020, शुक्रवार को है. छठ पूजा बिहार और झारखंड के निवासियों का प्रमुख त्योहार है, लेकिन यह उत्सव पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलता है. सूर्य देव की उपासना के छठ पर्व को प्रकृति प्रेम पूजा का सबसे बड़ा उदाहरण भी माना जाता है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप होने के चलते कई सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगी हुई है.इसके बावजूद भी लोगों का छठ पूजा के प्रति जुनून और आस्था कम होती नहीं दिख रही है.
इसी आस्था, जुनून और सेवा भाव से आज लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत के अंतर्गत समाजसेवी सह भाजपा नेता डॉक्टर नीरज कुमार साह की अध्यक्षता में हरला पंचायत के गौडी में हरला पंचायत मुखिया सरिता देवी के द्वारा पूरे हरला पंचायत में छठ व्रतियों को नारियल वितरण किया गया. इस वितरण कार्यक्रम में कविता कुमारी, घनश्याम प्रसाद साह ,योगेंद्र साव ,अभिमन्यु कुमार एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
आस्था के महापर्व, छठ पूजा के अवसर पर समाजसेवी सह हरला पंचायत मुखिया सरिता देवी के द्रारा नारियल वितरण किया गया
