चकाई/जमुई, प्रखंड के रेफरल अस्पताल चकाई में क्षेत्र के किशोर किशोरियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.श्इंरजेडर हेल्थ व आईडीएफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय किशोर किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़े मुख्य बिंदु पोषण यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, नशावृत्ति के रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य परिपक्वता,मादक पदार्थो का दुरुपयोग,लिंग आधारित हिंसा, हिंसा मुक्त जीवन सहित कई जरूरी विषयों पर उन्हें जानकारी दें प्रशिक्षित किया गया.
इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के पांच पंचायतों के दस गांवो के 22 किशोर एवं किशोरियों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे किशोर किशोरियों को युवावस्था के चार आयाम युवा क्लीनिक, पियर एजुकेटर, वायफ्स प्रोग्राम, महावारी स्वच्छता आदि विषयों पर इंजेडर हेल्थ के प्रखंड समन्वयक अमरेश झा और सोनो प्रखंड समन्वयक मिराज अख्तर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी, बीसीएम सुनील प्रसाद आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट